India Vs Australia: Virat Kohli says Winning in Australia is my biggest achievement| वनइंडिया हिंदी

2019-01-07 44

India captain Virat Kohli termed his team's historic 2-1 series win on Australian soil as his "biggest achievement" which will give the current team a different identity, "By far this is my best achievement. Has to be on top of the pile. When we won the World Cup, I was a young player. I saw the others getting emotional. This series will give us a different identity as a team. What we've been able to achieve is something to be really proud of," Kohli said at the post-match press conference

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2-1 से ऐतिहासिक जीत को अपनी ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ करार दिया। जिससे कि वर्तमान टीम को एक अलग तरह की पहचान मिलेगी। महेंद्र सिंह धोनी ने आठ साल पहले वानखेड़े में जब विश्व कप ट्राफी हाथ में ली थी तो कोहली उस टीम के सबसे युवा सदस्य थे लेकिन उनके अनुसार वर्तमान उपलब्धि इस सूची में सबसे ऊपर होगी। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह सूची में सबसे ऊपर रहेगी। जब हमने विश्व कप जीता था तो मैं टीम का सबसे युवा सदस्य था। मैं देख रहा था कि अन्य खिलाड़ी भावुक हो रहे थे। इस श्रृंखला में जीत से हमें एक टीम के रूप में अलग पहचान मिलेगी।

#IndiaVsAustralia #ViratKohli #SydneyTest